अंबागढ़ चौकी:—- थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की तूफानी करवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, OSD पुलिस मोहला मानपुर चौकी श्री अक्षय कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ विशेष अभियान के कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर तीन शराब कोचियों को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.8.2022 को रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पतासाजी हेतु रवाना हुए थे दौरान ग्राम भ्रमण के अलग-अलग 2 प्रकरणों में क्रमश: तीन आरोपियों 01. मनराखन सहारे पिता स्वर्गीय श्री सुखदेव सहारे उम्र 40 साल निवासी ग्राम कौड़ीकसा के कब्जे से 35 पव्वा देसी प्लेन शराब मात्रा 6.300 मिली मीटर कीमती ₹2800,
इसी प्रकार आरोपी (2) हरि ओम यदु पिता संतोष लाल यादव उम्र 52 साल निवासी कौड़ीकसा, और (03) गजराज सहारे पिता मालिक राम सहारे उम्र 30 साल निवासी भगवान टोला थाना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव के कब्जे से 50 पौवा देसी प्लेन शराब कुल मात्रा 9.00 बल्क लीटर कीमती लगभग ₹4000 को आरोपीगणों के कब्जे से कब्जे जप्त कर आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 106/22 एवं 107/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, आरक्षक 454 सुशील रावत , 1366 ललित कुंजाम की सराहनीय योगदान रहा|