बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ – सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी ने तीन माओवादियों को उतारा मौत के घाट

0
81
  • ⏯️ बीजापुर :- सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के जारी मुठभेड़ में जवानों ने तीन महावारियों को मौत के घाट उतारा दिया है, यह तीनों वृद्धि धारी नक्सली थे। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में गोला बारूद बम बरामद किया गया।
  • ⏯️ जिला बिजापुर के इंद्रावती क्षेत्राअंतर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली, सुबह 9:00 बजे सुरक्षा बल एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस बीच दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। सुरक्षा बल के जवानों ने तीन वर्दीधारी माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
  • ⏯️ DRG बीजापुर,DRG बीजापुर एसटीएफ,कोबरा 210,202 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकल हुई है। मुठभेड़ में अब तक तीन वर्दी धारी माओवादी के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियारों के अलावा विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बल के जवान मृत नक्सलियों की पहचान में लगे हुए हैं, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा पूरे जंगल और उसे एरिया में सर्चिंग जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here