मनीष कौशिक की रिपोर्ट
Big breaking
एसपी अक्षय कुमार ने गौ तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है लगातार गौ तस्करी के ऊपर कार्रवाई से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है एसपी अक्षय कुमार का डर आरोपियों पर भारी पड़ने लगा है चाहे वह गौ तस्करी हो जुआ सट्टा हो या अवैध शराब जब नव गठित जिले की जनता बीती रात सो रही थी
तभी आधी रात SP अक्षय कुमार की टीम ने
मवेसी पर बहुत बड़ी कार्यवाही कर रही थी
दो गाड़ी सहित 24 मवेसी कत्लखाने लेजाते ग्राम डोकला के पास घेरा बन्दी कर पकड़ा गया है