- नारायणपुर: घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कान्दुलपार में आज बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस द्वारा खोले गए कैम्प के ठीक बाद 5 माओवादियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में जनताना सरकार के अध्यक्ष सहित परलकोट और बड़े कैडर क्षेत्र के सक्रिय नक्सली शामिल हैं।
- इन नक्सलियों ने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने हथियारों को सौंपते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने की शपथ ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे और हिंसा से तंग आ चुके थे।
- पुलिस अधीक्षक ने इसे सुरक्षा बलों और प्रशासनिक रणनीति की बड़ी सफलता बताया है और कहा कि इससे इलाके में शांति स्थापना की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा सकता है।
- प्रशासन ने किया पुनर्वास का आश्वासन:
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह आत्मसमर्पण अभियान इस बात का संकेत है कि अब माओवादी विचारधारा से मोहभंग हो रहा है और लोग मुख्यधारा से जुड़ने के लिए तत्पर हो रहे हैं।