* क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने भैरमगढ़ विकास खण्ड पँचायत नेलसनार मे 3 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया*,,,,,,,,*भैरमगढ़ से श्री निवास झाड़ी की रिपोर्ट,*
बीजापुर::::::::::आज क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी जी ने भैरमगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पँचायत नेलसनार में पाण्डेमुर्गा से केर्रेपारा तक 3 किलो मीटर लम्बी डामरीकरण सड़क लगभक 3 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष दसरथ कुंजाम जी,जिला पंचायत सदस्य श्री मति पार्वती कश्यप जी,जिला पँचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप जी सहित सभी जनप्रतिनिधि एव ग्रामीणजन उपस्थित थे ।