*नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, मोबाइल टावर और यात्री बस में लगाई आग, पर्चे भी फेंके*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
1200

*नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, मोबाइल टावर और यात्री बस में लगाई आग, पर्चे भी फेंके*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कांकेर::::::::::ब्लॉक मुख्यालय कोयलीबेड़ा में रात में नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात कोयलीबेड़ा से कांकेरचलने वाली हबीबा ट्रेवल्स को लगाया आग जी राम तराई के जिओ टावर को जलाया कोयलीबेड़ा जिओ टावर में बांधा गया बैनर वन विभाग के गोदाम का तोड़ा गया सटर,

पखांजूर इलाके में नक्सलियों ने देर रात जिओ कंपनी के मोबाइल टॉवर में आगजनी की है।

15 से 20 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।

टॉवर में आगजनी करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर भारी मात्रा में पर्चे भी फेंके है और पुलिस पर नक्सल लीडर दर्शन पड्डा को झूठे मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाते हुए 22 नवंबर को उत्तर बस्तर के कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव बंद बुलाया है।

नक्सलियों ने देर रात संगम गांव के नजदीक पीवी- 45 में टॉवर की मशीन बॉक्स में आग लगा दी और मौके पर पर्चा छोड़कर भाग खड़े हुए।

पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

बस में लगाई आग

वहीं कांकेर जिले के ही कोयलीबेड़ा में भी नक्सलियों ने यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में खड़ी यात्री बस चालक परिचालक को बस से नीचे उतार कर बस में आग लगाई।

बस हबीबा बस ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है।

नक्सलियों ने मौके पर पोस्टर भी फेंके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here