जिला स्तरीय श्रेष्ठ पालकत्व एवं एसएमसी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन*,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
192

*जिला स्तरीय श्रेष्ठ पालकत्व एवं एसएमसी प्रशिक्षण का किया गया आयोजन*,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर ,,,,,,,- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री राजेंद्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन, डाइट बीजापुर (एजुकेशन सिटी) के प्रशिक्षण हॉल में डीईओ, डीएमसी,एपीसी प्रशिक्षण एवं डाइट फैकल्टी की उपस्थिति में, मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ करते हुए दिनांक 16 से 17 एवं 18 से 19 नवंबर तक दो चरणों में संपन्न हुआ।

जिले की सभी विकासखंडों से प्रत्येक संकुलों से चयनित दो – दो कुशल मास्टर ट्रेनर्स (डीआरजी) का राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स (एसआरजी) श्री प्रेम प्रकाश चापड़ी एवं श्री रमन झा द्वारा एसएमसी शेडयूल अनुसार एसएमसी गठन एवं प्रत्येक विषय वस्तु को गतिविधि के माध्यम से चर्चा-परिचर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष सारी बिंदुओं को विस्तार से सभी को अवगत कराया गया।
डाइट बीजापुर के प्रशिक्षण हाल में आयोजित जिला स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण को अपने संकुलों में सुव्यवस्थित संपन्न करवाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात डीएमसी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएमसी प्रशिक्षण को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु कहा गया। अंत में एपीसी प्रशिक्षण श्री वेंकट रमन द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण में बताई गई सारी बिंदुओं को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में बताते हुए सारे विद्यालयों एसएमसी का अनिवार्यतः गठन कर बेहतर क्रियान्वयन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त जिला स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण में चारों विकासखंड से चयनित दो-दो कुशल सभी मास्टर ट्रेनर्स को एसएमसी सामग्री वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के एफएलएन टीम के आशीष वर्मा, ललित निषाद एवं महेश राजपूत का एफएलएन अकादमिक मुद्दों पर विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here