*एक्शन मोड पर सभापति चार्ज लेते ही निरीक्षण के लिए पहुंचे।नदारद कर्मचारी से नाराज।आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-*
दुर्गूकोंदल:-
नोडल अधिकारी दो दिन से नदारद
लापरवाही बर्दाश्त नहीं : राजू नायक
जाड़ेकुरों में निरीक्षण के लिए पहुंचे जनपद सदस्य विकास राजू नायक ।
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के लोहत्तर क्षेत्र जनपद सदस्य विकास राजू नायक ने ग्राम पंचायत जाड़ेकुसें में जाकर जानकारी ली। यहां अब तक मांग और शिकायत के लिए 240 आवेदन जमा किए गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि रजनी दुग्गा
डंडईखेड़ा व जाड़ेकुर्से वार्ड पंच अहम
भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामीण कृषि
विस्तार अधिकारी डोमेद्र धारीवाल
नोडल अधिकारी बनाया गया है, वे दो
दिन से नदारद हैं। मेरे द्वारा फोन करने
पर गृह कार्य का बहना बनाया गया, इस तरह लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही किया जाय जो शासन की योजनाओं के तहत ग्रामीणों की समस्या को दूर करने यह योजना चलाई जा रही है, लेकिन
इस तरह अधिकारी का लापरवाही कही ग्रामीणों को इस योजना से वंचित न कर दे। इस अधिकारी पर कार्रवाई की जाए जिससे और कोई कर्मचारी इस तरह शासन की योजनाओं से वंचित न होना पड़े।