थाना खडगांव पुलिस की अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को बिक्री हेतु सर ग्रहण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
आरोपी राकेश कुमार पुराने के विरुद्ध 34.2 आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी राकेश कुमार पुराने से जब तक हुआ करीबन 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन ₹3500 रूपये
आरोपी प्लास्टिक की बोरी के अंदर छुपा के रखा था अवैध कच्ची महुआ शराब
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश एवं ओ एस डी भा.पु.से. श्री अक्षय कुमार व अति.पुलिस अधीक्षक मानपुर पपलेश कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 9/8/2022 को मुखबीर की सूचना पर बाजू पारा सिवनी निवासी राकेश कुमार पुरामें अपने पास मैं बिक्री करने हेतु अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब संग्रहण कर रखा हुआ है कि सूचना पर कार्रवाई हेतु रवाना हुआ था जो आरोपी के घर के पहुंचने पर आरोपी भागने लगा जिसे पकड़कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश कुमार पुरामें पिता स्व. रामसिंह पुरामे उम्र 23 साल सकिन बाजों पारा सिवनी निवासी होना बताया जिन्हें कब्जे से उसके बाड़ी से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर हरे रंग के पॉलिथीन में रखे करीबन 30 लीटर ₹3500 रूपये को अवैध सा ग्रहण करते पकड़ा गया जिस संबंध में नोटिस देने पर कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा परिवहन करने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस आरोपी के पास नहीं होने से उक्त कच्ची महुआ शराब को विधिवत जब तक आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 88/2022 धारा 34/2 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया भविष्य में भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण परिवहन व बिक्री के विरुद्ध खडगांव पुलिस के द्वारा करवा ही जारी रहेगी
उक्त अवैध शराब रेड कारवाही में थाना प्रभारी उप. निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा आर. 1291 संतोष कुमार ठाकुर आर.1262 रामनारायण चंदेल आर 1635 क्लेश नेताम आर 1748 सुमित संडे की सरहनीय भूमिका रही