*विधानसभा में विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर जिले के आश्रम और पोटा केबीनों में हो रहे बच्चों के मौतों का मामला उठाया *,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*विधानसभा में विक्रम मंडावी ने कहा पिछले दस माह में दस आदिवासी बच्चों की हुई मौत, लेकिन सरकार जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं कर उन्हें बचाने का काम कर रही है*
*बीजापुर ,20/12/2024*
बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने शुक्रवार को विधानसभा सभा में बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में अध्ययनरत बच्चों के हो रहे मौतों का मामला उठाया है।
विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में कहा कि बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के इलाज के अभाव में लगातार मौतें हो रही है पिछले दस माह में दस बच्चों की मौतें हो चुकी है जिनमें से पाँच बच्चों की मौत तो मलेरिया से हुई है सरकार बीजापुर जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों की मलेरिया का इलाज नहीं कर पा रही है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार जिले के आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों का इलाज कैसे कर रही होगी। विधायक विक्रम मंडावी ने विधान सभा में कहा कि सरकार आश्रमों और पोटाकेबिनों में लगातार हो रही आदिवासी बच्चों की मौतों को रोकने में पूरी तरह नाकाम है और बच्चों के मौतों को भी छुपाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं होने से ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
आश्रमों और पोटाकेबिनों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के इलाज में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। लगातार घट रही ऐसी घटनाओं से आदिवासियों का आश्रमों और पोटाकेबिनों से विश्वास उठता जा रहा है।