- कोड़ागांव -केशकाल विधायक की उदासीनता के चलते, साय सरकार, कोड़ागांव जिला के मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख, कर रही है शोषण -नवनीत चांद
- जगदलपुर।बस्तर संभाग के धुँआधार दौरे के साथ जिलों में व्याप्त समस्याओं पर अपनी आवाज उठा कर सरकार व प्रशासन से इसकी निदान को लेकर जुटी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी आज कोंडागांव पहुंची।जहां पाटी के संभाग अध्यक्ष ,प्रदेश पदाधिकारीयों ने जनता से मुलाकात की और उनका हाल जाना। पहले भी जिले के समस्याओं को लेकर आवाज़ बुलन्द कर चुकी पार्टी ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा की एवं उन्हें ज्ञापन सौपा।
- जनता कांग्रेस ने अपनी मांगों में मक्का प्रोसेसिंग प्लान्ट को चालू करने की मांग की है। पार्टी के संभाग अध्यक्ष श्री नवनीत ने बताया कि इस प्लान्ट में 4500 किसानो के शेयर है2019 से यह चालू नहीं है,इसका चालू होना किसान हित में है भी।सरकार मोटा पतला धान को एक दर में खरीद रही इससे किसानों को नुकसान हो रहा जबकि प्रतिवर्ष 100 बढ़ाकर खरीदने की बात हुई थी,वही धान खरीदी राशि एकमुश्त देने की बात हुई थी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी ने बताया है कि जिले में सहकारी समिति जिला मर्यादित केंद्रीय बैंक की शाखा हेतु भवन निर्माण तीन जगह पर जिसमें दहीकोगा सनोरा, सड़ेराजपूर में किया गया है जिससे जिसका उद्घाटन की मांग पार्टी ने किया है और इसे अपनी 7सूत्री मांगों की ज्ञापन में शामिल किया है कोंडागांव जिला में में परस गांव कम से कम दर में सब्जी की मंडी बनाकर कोल्ड स्टोरेज निर्माण करने की मांग इसी तरह कोंडागांव में इंजीनियरिंग कॉलेज लॉ कॉलेज मेडिकल कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज नहीं होने के कारण गरीब अभावग्रस्त युवा पीढ़ी को जीने में कॉलेज की स्थापना की जाए इसी तरह मध्य बस्तर में के साथ लगातार छलावा हो रहा है जगदलपुर कोंडागांव कांकेर धमतरी को मिलकर रेल लाइन की मांग कुंडा गांव में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हो जिससे इलाज के लिए मरीज को अन्य राज्य में जाना ना पड़े जिसकी स्थापना की जाए।
कोंडागांव में धरना एवं ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संभागीय अध्यक्ष एवं संभाग जिले के पदाधिकारी के रूप मेप्रदेश उपाध्यक्ष श्री टंकेश्वर भारद्वाज जी,प्रदेश संगठन मंत्री श्री सौरभ झा,बस्तर संभाग अध्यक्ष श्री नवनीत चांद जी, बस्तर संभाग महामंत्री श्री भारत कौशिक, कोंडागांव जिला ध्यक्ष श्री शंकर नेताम ,युवा मोर्चा संभाग अध्यक्ष श्री विनोद सोरी जी, कार्यकारी अध्यक्ष चाम सिंह कश्यप जी, श्री उदय भंडारी ,श्री अगेश नेताम जी, नरेंद्र देवांगन जी, नीलू कुमेटी, युवराज,जगदीश नेताम जी,उपसरपंच सा
सलना सतीश नेताम,बीरेंद्र पटेल,मनोज पटेल बासु पुजारी,महेश यादव,महेश्वर पटेल,कुलदीप साहू,पुनेश्वर पटेल,इंदल पटेल,शंभु नेताम,कीर्तन पटेल,टिकेश्वर यादव,पी एल विश्वकर्मा,हरेश पुजारी,भंडारी बघेल,अनिल यादव,तुलसी पुजारी,चंदन नेताम,दिनेश बघेल,फूल सिंह विश्वकर्मा, सुंदरू कश्यप,मनीराम यादव,धनुष सोरी, सुलदास,सोरी,आयतू नेताम,बैसाखू नेताम,जगत नेताम, सकू दिवान, मंटू नेताम,गोवर्धन सोरी, तेनसिंह सोरी, फरसू सोरी, सोनू सोरी,बलराम सोरी,बंसी राम सोरी,मंगल सोरी,लखीराम सोरी, चरन सिंह सोरी,हरिलाल,सोरी, अन्य कार्यकर्ताओं की स्थिति रही । उपस्थित थे।