*गृह मंत्री अमित शाह का बयान परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के इतिहासिख योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान हैं –चतुर सिंह बोगा*

0
81

*गृह मंत्री अमित शाह का बयान परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के इतिहासिख योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान हैं –

चतुर सिंह बोगा*

 

मानपुर//मोहला

मानपुर आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष चतुर सिंह बोगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा नेता व देश के गृह मंत्री अमितशाह ने लोगसभा सदन में बाबासाहेब अंबेडकर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी एक फेमस हो गया है अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों में स्वर्ग मिल जाता इस बयान में भाजपा की मनुवादी और दलित विरोधी सोच उजगार होती है इससे साबित होता है कि भाजपा अंबेडकर के नाम से उनकी सोच से कितनी नफरत करती है इसी सोच ने डॉ आंबेडकर और दलित समाज को हमेशा अपमानित और प्रताड़ित किया हैं आगे कहां की

परम पूज्य बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी नाम लेना कोई ,,फैशन,, नहीं है बल्कि समानता,स्वतंत्रता,और सामाजिक,परिवर्तन की उसे क्रांति का प्रतीक है जिससे करोड़ों दबे कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए अंबेडकर को भगवान के के नाम से तुलना करना उनकी विचारधारा की गहराई और संविधान निर्माण में उनके योगदान को कमतर आंकने का प्रयास हैं।यह न केवल असंवेदनशीलता बल्कि सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्य के प्रति अनादर का परिचायक है।

सदन में बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक बयान देखकर गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी असली मानसिकता दिखा दी बाबा साहब हमारे मसीहा है उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे

इस गलत टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए इस बयान की आदिवासी छात्र युवा संगठन घोर निंदा करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here