मनीष कौशिक मोहला
मोहला:—मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में स्वास्थ्य सेवा के कार्य से जुड़ी मितानिनें छुरिया मंदिर परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है. गुरुवार को दोपहर 3 बजे मितानिन संघ धरना स्थल छुरिया मंदिर प्रांगण से रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान मितानिनों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया है।धरना प्रदर्शन पर बैठी मितानिनों का कहना है कि उनको एनएचएम बनाया जाए. एनजीओ के साथ उनके काम करने की जो बाध्यता है उसे भी खत्म किया जाए. मितानिनों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तबतक उनका धरना जारी रहेगा. प्रदर्शनकारी मितानिनों का आरोप है कि जिस एनजीओ के साथ मिलकर वो काम करती हैं वो उनका शोषण करती है. मितानिनों का कहना है कि उनके 20 सालों के एक्सपीरियंस के आधार पर उनको एनएचएम में संविलियन किया जाना चाहिए. प्रदर्शन में शामिल मितानिनों का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार विचार करे.