*केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजापुर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट *

0
23

*केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजापुर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट *

*बीजापुर ,दिनांक -20/12/2024*

बीजापुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय बीजापुर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को लेकर संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी तरह बीजापुर में भी लगातार गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफ़ा की मांग को लेकर शुक्रवार को भी हाथों में बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शन किए है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी से हमारे संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की अदिव्तीय विरासत का अपमान किया है और लाखों लोगो की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

वहीं बीते 19/12/2024 को भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय बीजापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया था।

जिला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेस भवन के सामने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतीया ऊद्दे,नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर,पार्षद प्रवीण डोंगरे,पार्षद कविता यादव,जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री,युवा कांग्रेस मनोज अवलम,युवा कांग्रेस एजाज खान,इदरीश खान,महेश बेलसरिया,वीरेंद्र ठाकुर,राजा गुप्ता,रोहित ठाकुर,जग्गी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here