शिक्षा के लिए एक सच्ची सेवा
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पूरे भारत में शिक्षा में सुधार हेतु मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं इसी के तहत मानव उत्थान सेवा समिति रायपुर शाखा छत्तीसगढ़ द्वारा गरीब बच्चों तक स्टेशनरी पहुंचाने का काम किया जा रहा है मिशन एजुकेशन में संपन्न स्कूल के बच्चे के द्वारा दिए हुए स्टेशनरी को आवश्यकता वाले स्कूलों में पढ़ रहे हैं गरीब बच्चों तक जिनके पास स्टेशनरी का अभाव होता है स्टेशनरी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
संस्था से जुड़े लोग जो अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी जीते हैं समाज सेवा की एक ऐसी मिसाल खड़ी करते हैं जो शिक्षा के लिए अलख जगा रहे हैं इसके लिए गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए संपन्न स्कूलों में बॉक्स लगाकर वह आम जनता से समाज सेवकों से एवं संपन्न परिवार के छात्रों से स्टेशनरी मांगते हैं उसके बाद मिली कॉपियों पेंसिल को आवश्यकता वाले बच्चों में बाटने जाते हैं इससे ऐसे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रहे संस्था में जुड़े लोग अपनी पढ़ाई और नौकरी को ध्यान में रखते हुए समय निकालकर जरूरतमंद बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का अभियान चला रहे हैं इसी के तहत रायपुर जिला में ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल ,होली मदर स्कूल ,आरके सिंधी स्कूल ,केंद्रीय विद्यालय ,और कई स्कूल, कालोनी , कार्यालयों में मिशन एजुकेशन का बॉक्स लगाया गया जहां से प्राप्त स्टेशनरी को
प्राथमिक शाला धर्म नगर में 61 बच्चों को
बढ़ई पारा प्राथमिक शाला में 52 बच्चों को
सरोना प्राथमिक शाला में 259 बच्चों को
चांगोरा भाटा प्राथमिक शाला में 115 बच्चों को
नवीन चांगोरा भाटा अयोध्या नगर में 101 बच्चों को
स्टेशनरी दान किया गया।
इस अवसर पर महात्मा दीप्ति भाई जी महात्मा विलक्षण आ भाई जी जिला प्रधान डॉक्टर तारक ,कार्यकर्ता,सत्य प्रकाश साहू विजयलक्ष्मी साहू मानवसेवा दल जिलाप्रधान ,स्टेट कॉर्डिनेटर सीमा गंजेर ,यूथ विंग सरिता साहू ,प्रेरणा विनायक ,अनिल रेगे, योगेंद्र देवांगन हेमंत साहू का सहयोग सराहनीय रहा।