जिला मोहला मानपुर अं चौकी:—– वनांचल क्षेत्र में चोरी शासकीय विद्यालय में हुई चोरी चोर पुलिस के हत्थे से बाहर

0
401

शासकीय विद्यालय में हुई चोरी
मोहला (कुमहली)

पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र सिंह ध्रुव द्वारा मोहला थाना पहुंचकर विद्यालय के विभिन्न सामानों की चोरी होने की जानकारी लिखित रूप से दी जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा अपराध क्रमांक एक 118/2022 कायम करते हुए धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है शिक्षक द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि

मॉनिटर एक ,सीपीयू, प्रिंटर, वाईफाई राउटर, इंटरनेट बॉक्स ,की-बोर्ड, माउस ,माइक बॉक्स एक्शन, सीलिंग फैन 3नग समेत आवश्यक एवं दस्तावेजों की चोरी हुई है जिसकी लगभग कीमत ₹45000 आंकी गई है मोहला पुलिस विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here