*जब तक किसानो को मुआवजा नहीं मिल पाता, किसानों को उनके जमीन का किराया नहीं मिल पाता,तब तक लोह अयस्क परिवहन रोका जाए।*
भानुप्रतापपुर,
शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने वन मंडल अधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सोप कर ग्राम साल्हे(आरी डोंगरी ) में पूर्व में जप्त लोह अयस्क को परिवहन रोकने की मांग किया है। विदीत हो की आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व अवैध रूप से निकल रहे लोह अयस्क को वन विभाग द्वारा जप्त किया गया। और क्षेत्र के कुछ किसानों के खेत में रख दिया गया ।जिसके कारण किसान अपने जमीन में खेती भी नहीं कर पा रहे हैं ।एवं इस 20 वर्षों में किसानों द्वारा कई बार विभिन्न विभागों में अपने जमीन का किराया, मुआवजा देने की मांग किया गया ।कई बार शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा द्वारा भी किसानों को साथ लेकर वन मंडल अधिकारी भानुप्रतापपुर से इस संबंध में चर्चा किया गया। किंतु इसके बाद भी आज तक उन किसानों का जमीन का किराया ,मुआवजा नहीं दिया गया है ।दूसरी ओर वन विभाग द्वारा उक्त जप्त लोह अयस्क को बेचकर करोड़ों रुपया कमा रही है। और किसान अपने जमीन के बर्बादी का तमाशा देख रहे हैं। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने अपने पत्र में कहा है कि जब तक किसानो को मुआवजा नहीं मिल पाता, किसानों को उनके जमीन का किराया नहीं मिल पाता ।तब तक लोह अयस्क परिवहन रोका जाए एवं उस लोह अयस्क के नीलामी से प्राप्त राशि का 10% राशि उस क्षेत्र के पंचायत, जनपद को विकास कार्य हेतु दिया जाए।