इंद्रावती बचाने, रेलवे बस्तर सुविधाएं औद्योगीकरण नीति, बस्तर विकास रोड मेप, बस्तर मे शांति वार्ता जैसे विषय पर मुक्ति मोर्चा की बैठक संपन्न

0
21
  • इंद्रावती बचाने, रेलवे बस्तर सुविधाएं औद्योगीकरण नीति, बस्तर विकास रोड मेप, बस्तर मे शांति वार्ता जैसे विषय पर मुक्ति मोर्चा की बैठक संपन्न
  • जनता दरबार के संभागीय बैठक में हुआ निर्णय मुक्ति मोर्चा विस्तार, इंद्रावती बचाने ,रेलवे औद्योगिक करण को लेकर कैंपेन और चौपाल लगाएगा
  • जगदलपुर।आज 12 अप्रैल को जनता दरबार में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व एवं संभागीय व जिले स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बस्तर में रेलवे सेवा, इंद्रावती बचाओ ,औद्योगिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर गंभीर चर्चा , समीक्षा हुई एवं आगे की रणनीति तैयार की गई।
  • मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में संपन्न बैठक में लीज पर दी जा रही खदान के साथ अनुमानित डेढ़ लाख करोड़ राजस्व को किस तरह से बस्तर में खर्च किए जाने सहित इंद्रावती नदी को बचाने एवं उसकी गरिमा और गौरव को सहेज कर रखने के साथ मोर्चा की संभागीय विस्तार जैसे विषय को लेकर गंभीर चर्चा हुई एवं सभी संभाग के सभी जिले से आए पदाधिकारी ने अपने विचार को रखें और आगे के कामों को किस तरह किया जाएगा इसकी रणनीति बनी।
  • नवनीत ने कहा कि बस्तर में औद्योगीकरण से बस्तर का विकास और फायदा हो वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इंद्रावती बचाने के साथ उसकी अस्मिता को सहेज कर रखने, रेल्वे विषय पर मोर्चा जगह-जगह कैंपन चलाएगी ।हम चौपाल लगाकर बस्तर विकास के इन महत्वपूर्ण विषयों को सामने रखेंगे जनता तक जाएंगे और सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इन मुद्दों के साथ बस्तर के विकास को लेकर सबको एकजुट करेंगे।
  • उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि इसी विषय को लेकर मुक्ति मोर्चा के सभी पदाधिकारी ने एकजुट होकर फैसला किया कि रेलवे के नाम पर कथित रूप से नेताओं के केवल बयानबाजियां सामने आती रही है काम कुछ नहीं हुआ इसी तरह लीज पर दिए खदानों से आने वाले डेढ़ लाख करोड़ राजस्व को बस्तर में किस तरह खर्च किया जाएगा?
  • मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत ने कहा कि मोर्चा जनहित मुद्दों को लेकर सदैव लड़ती रही है बस्तर हमारे मुद्दों के केंद्र में है श्री नवनीत ने सुझाव देते हुए कहा कि इंद्रावती की बात हो या फिर लीज पर खदान दिए जाने की या फिर रेलवे इन विषयों का एक दफ्तर प्रतिनिधि इकाई के रूप में बस्तर में जरूर होनी चाहिए !
    नवनीत ने कहा कि इंद्रावती बचाने के साथ बस्तर में रेलवे व्यवस्था, खदान और राजस्व की कमाई एवं खर्ज को लेकर जनता के सामने सब साफ होना चाहिए । जरूरत पड़ी तो कैंपेन ,चौपाल के साथ इन विषयों पर मुक्ति मोर्चा सभी से सड़कों पर उतरेगी और धरना प्रदर्शन भी करेगी।
  • इस अवसर पर जगदलपुर नगर मंडल अध्यक्ष मेहताब सिंह, बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमो मरकाम, सुकमा जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू, बीजापुर जिला अध्यक्ष गुड्डू कोरसा, कोंडागांव जिला अध्यक्ष शंकर नेताम, नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, महिला मोर्चा जगदलपुर अध्यक्ष संगीता सरकार, किरंदुल बैलाडीला यूनियन अध्यक्ष मौर्य, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रिया यादव, यूथ जिला अध्यक्ष हिमांशु आनंद, मुक्ति मोर्चा संभाग कार्यालय इंचार्ज के आकाश जॉन, शहर मंडल महासचिव कृष्ण कुमार, महिला मोर्चा सचिव मोहनी सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here