*नवनिर्वाचित जनपद। अध्यक्ष सुनाराम तेता ने किसानों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया , मथुरा ।*
*भानुप्रतापपुर* 23 मार्च 2025 कृषकों को भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष सुनाराम तेता द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया,कृषक भ्रमण कार्यक्रम में विकास खंड कोयलीबेड़ा और भानुप्रतापपुर के कृषकों को रवाना किया गया,उन्हे उतरप्रदेश के मथुरा क्षेत्र के एक सप्ताह के भ्रमण कराया जायेगा छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा पशुधन विभाग के माध्यम से कृषक कौशल विकास योजना के अंतर्गत राज्य के कृषकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु कृषि आधारित पशुधन को व्यवसायिक रुप देने हेतु प्रतिवर्ष कृषकों को राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर जहां पर कि डेयरी व्यवसाय,पोल्ट्री फार्म,सुकर पालन से जहां आर्थिक लाभ अर्जित किया जा रहा है ,उन स्थानों पे भ्रमण कराया जाता है, पशुपालन के हर परिस्थितियों को तकनीकी रूप से कृषकों को समझाया जाता है।ताकि वहां से लौटकर उसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर माननीय खेमिन कोरेटी जनपद पंचायत सदस्य भानुप्रतापपुर,पशु चिकित्सा सहायक शल्यग डॉ विजया नागवंशी,पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी,संतोष चंद्र डे,लक्ष्