*कलवर माईंस के लिए कुल 2.5 कि.मी.दुरी कि WBM रोड निर्माण के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र ने दिये राशि किऐ भूमि पुजन। आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कांकेर:-
IOC राजहरा के अंतर्गत कलवर खदान भिलाई इस्पात संयंत्र, सेल की नई लौह अयस्क खदान है एवं इस खदान से वर्ष 2024 से उत्पादन प्रारंभ हुआ है | कलवर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं कलवर खदान में कार्यरत श्रमिकों की मांग को देखते हुए कलवर ग्राम से कलवर खदान पहुच मार्ग (कुल 2.5 कि.मी.दुरी कि WBM रोड) के निर्माण हेतु सी. एस. आर. (CSR) मद से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्माण कार्य कराया गया । इस मार्ग निर्माण में दो पुलिया एवं एक रपटा भी शामिल है |
यह निर्माण कार्य वन मंडल पूर्व भानुप्रतापपुर के माध्यम से किया जायेगा एवम जिसकी कुल लागत लगभग 122.32 लाख है। यह कार्यCSR विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा वन विभाग को राशि हस्तानान्तरण के माध्यम से किया जायेगा | दिनांक 22.03.2025 को रोड निर्माण हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियो, वन मंडल भानुप्रतापपुर के उच्च अधिकारियों एवं कलवर ग्राम के सरपंच (ग्राम पंचायत झिटकाटोला) एवं क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया |
इस कार्यक्रम में श्री डी. साहू (DFO पूर्व भानुप्रतापपुर), श्री आई. पी. गेंद्रे
(SDO पूर्व भानुप्रतापपुर), श्री अरुण कुमार (महाप्रबंधक) कलवर खदान,
श्री प्रवीण राय (प्रबंधक, कलवर खदान ), श्री डी. के. मजगहे (वरिष्ठ
प्रबंधक-CSR Rajhara), श्री कमल कांत वर्मा (उप. प्रबंधक – CSR
भिलाई), श्री टी अमित कुमार एवं ग्राम पंचायत झिटकाटोला से श्री धन सिंह
ध्रुव, श्री आनंद राम जैन एवं गम वासी श्री प्राण सिंह, उत्तम, रमेश,
शिवचरण, श्रवण कमलदेव, सुकदू, कन्हैया, रविन्द्र झाडूराम नसीब, चैतराम,रुपदेव आदि उपस्थित रहे ।
भिलाई इस्पात संयंत्र CSR मद से खदानों के निकटस्थ क्षेत्रो में ग्राम वासियों की सुविधा हेतु निर्माण कार्य में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है जिससे कि क्षेत्र के लोगो को सुविधा मिल सके | यह मार्ग के निर्माण के उपरांत कलवर क्षेत्र के ग्राम वासियो को बहुत सुविधा होगी एवं आसपास के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे।