*47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा बड़गांव थाना (कांकेर) के अति नक्सल प्रभावित गांव मेन्ड्रा में सिविक एक्शन कार्यक्रम, मैत्रीपूर्ण वॉलीवाल मैच, एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।*
परतापुर:-
अपनी अनिवार्य ड्यूटी को निभाने से एक कदम आगे बढ़कर, 47 बटलियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में BSF के प्रति विश्वास, स्नेह और आपसी मित्रता बढ़ाने के लिए लगातार तथा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में दिनांक 23 मार्च 2025 को 47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा कांकेर जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल बड़गांव पुलिस स्टेशन के गांव मेन्ड्रा में सिविक एक्शन कार्यक्रम, मैत्रीपूर्ण वॉलीवाल मैच एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हाई स्कूल मेन्ड्रा के प्रांगण में किया गया। जिसमें लगभग 650 से ज्यादा ग्रामीण जो गांव मेन्ड्रा, नदिचुआ, बीचपारा, उरपानजूर, मुदला तथा कर्रेमार्का के थे, उनको जरूरत के हिसाब से सामान का वितरण किया गया, जिसमें बर्तन, मच्छरदानी, कंबल, चप्पल, छाता, कीटनाशक दवा छिड़कनें के वाली स्प्रे मशीन, पानी की टंकी एवं स्कूल के प्रथम कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं व गांव के यूवाओं को खेलकूद के सामान के साथ-साथ स्टेशनरी का भी वितरण किया गया, साथ ही साथ ग्रामीणों के लिए मुफ्त भोजन (खिचड़ी) की भी व्यस्था की गयी थी!
कार्यक्रम में लगभग 200 से ज्यादा बीमार व जरूरतमंद लोग के अलावा स्कूली बच्चों को उपस्थित BSF के डॉक्टर के सलाह से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत, *मुख्य अतिथी, श्री विजेंद्र नाथ गांगोली, कमांडेंट* के पहल पर श्री शोबी राम, मेंन्ड्रा गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति, द्वारा फीता काटकर तथा मेंन्ड्रा गांव की युवा टीम व BSF कैंप मेंन्ड्रा के जवानों की मिश्रित टीम के बीच वॉलीवाल मैच के आयोजन के अलावा स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व पारम्परिक नृत्य से स्वागत के पश्चात हुआ! इस मैच के दौरान दोनों ही टीम पुरे जोश तथा खेल भावना के साथ उपस्थित ग्रामीणों का भरपूर मनोरंजन किया!
इस अवसर पर श्री विजेंद्र नाथ गांगोली, कमांडेंट, 47 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी ग्रामीणों, अध्यापकगण व बच्चों का अभिनन्दन करने के पश्चात बताया कि 47 वी बटालियन के इस इलाके में तैनाती के उपरान्त कांकेर जिले के बड़गांव, परतापुर तथा पंखाजूर थाने के अंतर्गत आनेवाले दूर दराज नक्सल प्रभावित इलाकों के गांव में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम के अलावा 18-22 वर्ष के बच्चों को भारत भ्रमण जैसे कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों औऱ BSF के बीच आपसी प्रेम तथा सौहार्द विकसित हुआ हैं साथ ही महोदय ने यह भी बताया की, आपका इलाका जोकि अत्यधिक नक्सलवाद से ग्रसित था, BSF की लगातार दिन-रात ड्यूटी के कारण नक्सलवाद से पूर्णतः भयमुक्त होने के कगार पर हैं इसीलिए आप सबलोग भयमुक्त होकर रहें तथा राष्ट्र के निर्वाण में सपना सहयोग दें साथ ही महोदय ने यह भी बताया की हमारे कुछ भाई राह से भटककर गलत रास्ते पर चले गए उन सभी को मुख्यधारा में लाना हमारी औऱ आपकी दोनों की जिम्मेदारी हैं इसीलिए BSF आप सब ग्रामीण के माध्यम से नक्सल से अपील करते हैं की वों बिना किसी डर के गलत रास्ते छोड़कर सरेंडर करें तथा सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ उठाएं !
श्रीमती अमरोतिन कुमेटी , सरपंच मेन्ड्रा, श्रीमती कौशल्या शोरी, सरपंच मंडागांव, श्री हंसराज मण्डवी, प्रधानाचार्य, हाई स्कूल मेन्ड्रा के अलावा, आसपास विभिन्न गांव के स्कूल के अध्यापकगण, उप सरपंच, पूर्व सरपंच, गायता व पटेल के साथ-साथ ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी और उन्होने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही BSF को तहे दिल से बधाई व शुभकामनायें देते नजर आए।