*मोहला:—बुनियादी साक्षरता परीक्षा में सरकार के साथ धोखा, निरक्षरों का साक्षरों ने बनाया पेपर परीक्षा केंद्रों में निरीक्षर बनके बैठे रहे परीक्षार्थी, छात्र-छात्राएं शिक्षकों ने हल कर दिया प्रश्न पत्र*

0
105

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:—–आज रविवार को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजें तक राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा आयोजित की गई जिसमें बुजुर्ग महिला पुरुष ग्रामीण परीक्षार्थी निरीक्षर बन के परीक्षा केंद्रों में बैठे रहे छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकों ने 150 अंको वाली प्रश्न पत्र को हल किया इस इस तरह असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने की सरकार की परिकल्पना मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अनुसूचित जनजाति जिले के परीक्षा केन्द्रों में धरी की धरी रह गई और सभी परीक्षार्थीयों को कागजों में पास कर दिया गया उल्लेखनीय है कि आज राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा अभियान बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन के नाम पर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के तमाम ग्राम पंचायतो मे स्थापित स्कूलों में परीक्षा केंद्र आयोजित कर बुजुर्ग महिला पुरुष निरीक्षरो का परीक्षा आयोजित कर कागजों में साक्षर बना देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आयोजित परीक्षा के बीच हरिभूमि की टीम आज मटेवा, ककईपार, दुग्गाटोला, अडमागोंदी आदि जिले भर के परीक्षा केन्द्रों में दस्तक दिया जहां बेहद संख्या में 15 से 75 साल तक के बुजुर्ग महिला पुरुष परीक्षार्थी बाकायदा परीक्षा देने कुर्सी टेबल मे पेन, पेंसिल पकड़ कर बैठे हुए थे बुजुर्ग महिला पुरुष परीक्षा के नाम पर सिर्फ अपनी उपस्थिति प्रदान करने परीक्षा केदो में पहुंचे हुए थे स्टिंग में सामने आया कि परीक्षा केंद्र पहुंचे ग्रामीणों का पेपर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं हल करने मे लगे हुए थे। परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि काला अक्षर भैंस बराबर उन्हें ना पढ़ने आता है ना लिखने ऐसे में वह क्या लिखेंगे इसलिए उनके बच्चे या स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं उनका प्रश्न पत्र हल कर रहे हैं।

 

11 हजार परीक्षार्थियों का हुआ पंजीयन-शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा अभियान बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा 23 मार्च 2025 के लिए मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से 11 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था जिसमें जिले भर से 9546 निरीक्षरो ने साक्षर होने के रूप में आज परीक्षा दिया जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक थी धूल उड़ाते रहे अफसर पेपर और कोई बनाते रहा-नवभारत साक्षरता अभियान योजना के तहत आयोजित परीक्षा केदो की मॉनिटरिंग के लिए बकायदा नोडल अधिकारी, केंद्र अध्यक्ष, सकुल समन्वयकों को पर्यवेक्षक तथा स्थानीय टीचरों को मूल्यांकन करता नियुक्त किया गया था परंतु मॉनिटरिंग के नाम पर अफसर धूल उड़ाते रहे इधर जिले भर के परीक्षा केन्दो में पुराने बुजुर्गों का पेपर छात्र छात्राएं एवं स्कूलों में तैनात शिक्षक शिक्षिकाएं दिन भर उत्तर पुस्तिका भरने में लगे हुए थे। निरीक्षर एक ही दिन में हो गये साक्षर -केंद्र सरकार की योजना के तहत 15 वर्ष से ऊपर के लोगों सहित पुराने बुजुर्गों को साक्षर कर परीक्षा आयोजित करने सितंबर अक्टूबर से पंजीयन कर स्थानीय छात्र-छात्राओं से पढ़ाई कराने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम को क ख ग तीन खंड में बांटा गया है आज के परीक्षा परिणाम के मुताबिक निरीक्षर एक ही दिन में साक्षर हो गए और सभी पास परीक्षार्थियों को मदद करने के लिए वालंटियर व छात्र-छात्राएं मौजूद थे किसी भी सेंटर मे परीक्षार्थियों का पेपर अन्य के द्वारा नहीं बनाया गया है। इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं है। फत्तेलाल कोसरिया जिला शिक्षा अधिकारी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here