दण्डाधिकारी जांच हेतु उपस्थित होने की सूचना,,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि थाना बासागुडा क्षेत्रांतर्गत घटना 13 दिसम्बर 2024 को ग्राम गुट्टम व नेण्ड्रा के बीच जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड की घटना घटित हुई है। जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग रूकने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घटना स्थल का बारिकी से सर्च किया गया। सर्चिग के दौरान घटना स्थल पर 02 अज्ञात पुरुष माओवादी का शव मिला जिनके पास से 1-1 नग 12 बोर बंदूक बरामद किया गया। एक नग एच.पी. लेजर 1008 प्रिंटर, एक नग ग्रे कलर का पिठ्दू में 12 बोर बंदूक का 02 नग जिन्दा राउण्ड, 01 नग टिफिन बम लगभग 03 किलोग्राम का, कॉर्डेक्स वायर लगभग 06 मीटर, 01 नग नक्सली वर्दी, 12 नग खाली डेटोनेटर, 02 नग मैकेनिजम, 02 नग स्कनेर बैटरी, 01 नग हेण्ड सेट एरियल, 01 नग छोटा बैटरी, 01 गन वॉर्नियर कैलीपर्स, 01 नग भरमार बंदूक व उसका छर्रा 11 नग, लगभग 200 ग्राम बारूद, इलेक्ट्रीकल वॉयर 01 बंडल एवं 04 नग नक्सल साहित्य बरामद की गई। इस संबंध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की जानकारी हो तो 03 अप्रैल 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी उसूर में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकतें हैं।