*दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस समर्थित सदस्यों का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनना तय क्योंकि 07 जनपद सदस्यों हुवे गुमनाम कहाँ गये पढें पुरी खबर। आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*11 जनपद सदस्यों में 7 कांग्रेस समर्थित जीतकर आए*
*दुर्गकोंदल जनपद में कांग्रेस का पलड़ा भारी फिर भी अध्यक्ष पद के लिए दांव-पेंच शुरू*
*कांग्रेस के सभी सात सदस्य अज्ञातवास पर चले गए* *जनपद अध्यक्ष का चुनाव 4 मार्च को*
दुगूर्कोंदल 24 फरवरी 2025
जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल में 11 जनपद सदस्य का चुनाव हुआ,
जिसमें 07 सदस्य कांग्रेस समर्थित, 03 भाजपा समर्थित और 01 सदस्य सर्व आदिवासी समाज से संबंद्ध है। विधायक सावित्री मंडावी ने कांग्रेस का पलड़ा भारी देखते हुए कांग्रेस से जुड़े सभी 07 जनपद सदस्यों को गुमनाम जगह के लिए रवाना कर दिया है। समीकरण जो दिख रहे है,उससे तय है कि दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस समर्थित सदस्यों का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनना तय
कार्यालय जनपद पंचायत दुर्गूकोदल जिला कांकेर से
। जानकारी के अनुसार दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत का अध्यक्ष पद इस बार एसटी मुक्त रखा गया है। कांग्रेस समर्थित 07 जनपद सदस्य
जीतकर आएं है, जिसमें 02 पुरूष जिसमें एक एसटी व एक अनारक्षित वर्ग से है और 05 एसटी वर्ग की महिलाएं है। कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाने के लिए बहुमत है, परंतु व्यवस्था न बिगड़े, उसके पहले कांग्रेस विधायक ने बड़ा कदम उठाते हुए उनको गुमनाम जगह भेज दिया है। कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 कलंगपुरी से सुलोचना सोमदेव कोरोटी, क्षेत्र क्रमांक 02 हाटकोंदल से आनंद तेता, क्षेत्र क्रमांक 06 सुरुंगदोह से निर्मला कोवाची, से क्षेत्र क्रमांक 08 दुर्गुकोदल से गोपीचंद बढ़ई, क्षेत्र क्रमांक 10 हामतवाही से सुशीला
रसालू गावड़े, क्षेत्र क्रमांक 11 कोदापाखा से हेमलता उइके और अनारक्षित वर्ग कांग्रेस समर्थित है और यह सभी जनपद सदस्य विधायक सावित्री मंडावी के मार्गदर्शन में गुमनाम जगह के लिए रवाना हो चुके है। कांग्रेस के जनपद सदस्य नहीं बिखरें, तभी तय है कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा। इसके अलावा सर्व आदिवासी समाज से जुड़े क्षेत्र क्रमांक 07 से कोंडे धनसाय हुर्रा जीतकर आएं है और भाजपा समर्थित तीन जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 लोहतर से विकास राजू नायक, क्षेत्र क्रमांक 04 बरहेली से पीलम नरेटी और क्षेत्र क्रमांक 09 कोड़ेकुर्सी से अमृता कोटिंगला