*कोयलीबेडा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर चार शिक्षक के उपर निलंबित की गाज आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
70

*कोयलीबेडा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर चार शिक्षक के उपर निलंबित की गाज आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-*

 

कांकेर:-

त्रिस्तरी आम निर्वाचन 2025 के तहत अंतिम चरण का मतदान के पश्चात सामग्री जमा करने के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने चार शिक्षकों को निलंबित किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान केंद्र क्रमांक 72 में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्राथमिक शाला पीवी 68 के प्रधान पाठक माध्यमिक शाला ताडहूर श्री मन्नूलाल नेताम, मतदान अधिकारी दो प्राथमिक शाला पीवी 71 के सहायक शिक्षक श्री देवराज तितराम, मतदान अधिकारी एक माध्यमिक शाला पीवी 15 के शिक्षक श्री बेद्युति विश्वास और मतदान अधिकारी तीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकसोड़ के सहायक शिक्षक श्री विवेक एक्का को मतदान पश्चात मतदान सामग्री वापसी के दौरान सिर्फ मतपेटी जमा कर अन्य निर्वाचन सामग्री संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा नहीं किए जाने व निर्वाचन सामग्री के साथ अनुपस्थित रहने तथा दूसरे दिन 24 फरवरी को प्रातः साढे आठ बजे तक निर्वाचन सामग्री संग्रहण केंद्र में जमा नहीं किया गया। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। उक्त कृत्य कदाचरण एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। उक्त कार्य के लिए चारों शिक्षकों को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर मुख्यालय होगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here