*2 कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण अब क्या करेंगी चार राज्यों की सरकार पढें पुरी खबर*

0
31

*2 कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण अब क्या करेंगी चार राज्यों की सरकार पढें पुरी खबर*

 

नारायणपुर। BSF और पुलिस के संयुक्त प्रयासों व नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर, दो नक्सलियों ने हरिंदर पाल सिंह सोही, उप महानिरीक्षक, बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय, रायपुर व नवल सिंह, कमांडेंट, 135 Bn BSF और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज करने के लिए चार राज्यों ने मिलकर रणनीति बनाई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। सीपीआई (माओवादी) संगठन के बड़े लीडरों की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है। जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बस्तर पुलिस सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठनों के शीर्ष कैडर्स की प्रोफाइल तैयार कर जिले के थानों के साथ साझा कर दी है। इसके तहत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की इंटरस्टेट पुलिस मिलकर संयुक्त अभियान चलाएगी। संयुक्त अभियान के तहत सिर्फ नक्सली नेताओं को ही नहीं बल्कि उनके सप्लाई चैन को भी तोड़ने की रणनीति बनाई गई है। दवाई, खाना, हथियार और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने वाले नेटवर्क पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। चार राज्यों की सहमति के साथ जल्द ही यह ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here