*मोहला मानपुर:—खड़गांव पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को जगदलपुर से किया गिरफ्तार*

0
158

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :–;मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत खड़गांव थाना पुलिस को 5 साल से फरार चल रहे एक बलात्कार के आरोपी को आज गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। खड़गांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी पिछले 5 साल से फरार चल रहा था और आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंटी जारी किया था। आरोपी मुन्ना पटेल उर्फ समीर पटेल पिता रघुनाथ पटेल, जवाहर नगर वार्ड नंबर 24 जगदलपुर जिला बस्तर का निवासी है। आरोपी को थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत खड़गांव थाना में अपराध दर्ज है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।