*मोहला मानपुर:—-आदिवासी युवाओं के लिए भारत भ्रमण अभियान: 44वीं वाहिनी आईटीबीपी ने दिखाई हरी झंडी गांव के तीस छात्रों को दिल्ली भ्रमण का मिला मौका*

0
158

मनीष कौशिक

मोहला मानपुर:—हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 44वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के तत्वाधान में गृह मत्रालय/भारत सरकार के नेहरु युवा केन्द्र संगठन, राजनांदगॉव (छ.ग.) के द्वारा पूर्व प्रायोजित 16वों आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जिला मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के अति नक्सल प्रभावित संभाग मानपुर के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न दूरगामी आदिवासी क्षेत्रो/गाँवो के 30 (13 छात्र व 17 छात्राए) आदिवासी प्रतिभागियों को भारत भ्रमण अभियान के तहत दिल्ली भेजा जा रहा है, यह भ्रमण दिल्ली एवं आसपास के टूरिस्ट क्षेत्र में दिनांक 13-02-2025 से 19-02-2025 तक सम्पन्न करवाया जायेगा नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में प्रायोजित इस भ्रमण हेतु श्री मुकेश कुमार धस्माना, सेनानी 44वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में एव श्री शिव प्रसाद सती, उप-सेनानी, 44वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु० बल के निर्देशन में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी युवाओं को देश की संस्कृति, वेशभूषा, भाषा, रहन-सहन, व्यवहार एवं देश में हो लगातार बदलाव के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ युवाओं को गृह मंत्रालय/भारत सरकार द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही राष्ट्र के विकास में अपना बहुमुल्य सहयोग देने हेतु प्रेरित किया मुकेश कुमार धस्माना सेनानी 44 वी वाहिनी भा०ति०सी०पु० बल द्वारा बताया गया कि इस कार्यकम का मुख्य उददेश्य आदिवासी युवाओं को देश के विभिन्न स्थानो की भाषा लोकाचार एंव जीवनशैली की समझ शिक्षित रोजगार के अवसर को तलाशना व ऐतिहासिक और सास्कृतिक स्मारकों को देखना है इस प्रोग्राम मे हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियो का चयन निरक्षक राधेश्याम कुमावत 44वी वाहिनी भा०ति०सी०पु०बल व प्राचार्य, राजकीय श्याम शाह नवीन कालेज, मानपुर तथा नेहरु युवा केन्द्र, राजनान्दगांव के द्वारा किया गया है अन्त में श्री मुकेश कुमार धस्माना, सेनानी, 44वी वाहिनी, भा०ति०सी०पु० बल एवं अधीनस्थ अधिकारियो तथा हिमवीर जवानों के द्वारा 16वों आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, चण्डिगढ में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को हरी झण्डी दिखाकर मा०ति०सी०पु०बल, पानाबरस कैम्प से विदा करने के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को सफल एंव मगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here