*धान खरीदी में अव्यवस्था व भाजपा की वादा खिलाफी के खिलाफ युवा कांग्रेस तहसील कार्यालय का करेगी घेराव – वाधवानी* ,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर:::::::::::::: भाजपा की किसान विरोधी नीतियों, वादा खिलाफी व धान खरीदी में किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस 09 दिसंबर सोमवार को तहसील कार्यालय का घेराव करेंगी
प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव पंकज राज वाधवानी ने कहा कि क्षेत्र बारदाने की कमी के कारण धान बेचने में बाधा आ रही है।
टोकन प्रणाली अव्यवहारिक है, जिससे कई किसानों की बारी नहीं आ रही। किसानों को कम दर (2300 रुपये/क्विंटल) पर भुगतान किया जा रहा है।
तौल में गड़बड़ी के कारण 1.5-2.5 किलोग्राम अधिक तौला जा रहा है। किसानों का पूरा धान भी नहीं खरीदा जा रहा है ।
मुद्दों को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा के निदेशक अनुसार हम किसानों के सम्मान में सड़क की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं जिस तारतंभ में सोमवार को तहसील कार्यालय भानुप्रतापपुर का घेराव करेंगे व व्यवस्थाओं में सुधारना आने की स्थिति में कलेक्ट्रेट घेराव की भी तैयारी की जा रही है ।
विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा कि सत्ता में काबिज होने से पहले भाजपा के नेताओं ने 3100 रुपए प्रति कुंटल धान खरीदी करने का वादा किसानों से किया था उसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर नगद राशि देने की बात भी कही गई थी प्रति एकड़ 21 कुंटल धान खरीदने का मोदी की गारंटी पत्र जारी किया गया था ।
आज डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अपने ही वादों से दूर भाग रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार भाजपा का चाल चरित्र चेहरा हमेशा किसानों के खिलाफ रहा है इसके विरोध में हम तहसील व कलेक्ट्रेट का गिराव करने जा रहे हैं किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे ।