ग्राम कुलानार थाना उरन्दाबेड़ा में शराब पीने की बात पर विवाद कर पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या की। ,,,,, राजमन नाग फरसगांव कोण्डागांव

0
594

01 ग्राम कुलानार थाना उरन्दाबेड़ा में शराब पीने की बात पर विवाद कर पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या की।

राजमन नाग फरसगांव कोण्डागांव

02 हत्या के आरोपी को थाना उरन्दाबेड़ा पुलिस द्वारा 24 घण्टे में गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।

03 धान मिंजाई बाद पार्टी मनाने के दौरान मृतक के पत्नी के साथ आरोपी शराब पी रहे थे इसी बात पर हुआ था विवाद

Ji

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना उरन्दाबेड़ा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी सगाराम मण्डावी पिता सनाऊराम मण्डावी उम्र 45 वर्ष ग्राम कुलानार को थाना उरन्दाबेड़ा के अपराध क्रमाक 12/2024 धारा 103(1) बीएनएस के मामले में 24 घण्टे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.12.2024 के रात्रि 09.30 बजे लगभग इसके माँ सगनी बाई नेताम पड़ोसी सगाराम मण्डावी के घर धान मिजाई पश्चात् पार्टी मनाने गयी थी देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटी तब इसका पति मंशाराम नेताम इसे लेने सगाराम मण्डावी के घर गया जहां आंगन में इसके पत्नी एवं आरोपी शराब पी रहे थे जिसे डाटने एवं गाली देने से नाराज होकर आक्रोश में आकर आरोपी सगाराम मण्डावी द्वारा मंशाराम नेताम को धक्का देकर जमीन में गिराकर लात, हाथ मुक्का से पेट पीठ एवं पसली को मारपीट किया गया इस दौरान बीच बचाव प्रार्थिया द्वारा जाकर किया गया। मारपीट से अत्यधिक जख्मी होकर मंशाराम बेहोश हो गया जिसे आरोपी द्वारा रात में ही उठाकर उसके घर के कमरे में छोडकर चला गया जहां कुछ देर पश्चात् मंशाराम का मृत्यु हो गया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में प्रार्थिया एवं गवाह का कथन लिया गया घटना स्थल निरीक्षण किया गया घटना स्थल से खून अलूदा मिटटी एवं सादी मिटटी को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा मेमोरेण्डम कथन में अपराध करना स्वीकार करने पर कबूल करने एवं आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य ज के 16.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here