*भाजपा शासन में सड़कों की हालत बद से बदतर – वाधवानी*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
58

*भाजपा शासन में सड़कों की हालत बद से बदतर – वाधवानी*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*खराब सड़कों में बेशर्म के पौधे लगाकर, सड़कों का नामकरण मंत्रियों के नाम से रख कर खराब सड़कों की और ध्यान आकर्षण कराने हेतु अभियान चलाएगी*

भानुप्रतापपुर:::::::::::::::::पार्षद, प्रदेश सचिव युकां पंकज राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की भाजपा के शासनकाल में सड़कों की हालत बद से बद्तर हो गई हैं ग्रामीण व शहर की अधिकांश सड़कें बदहाल होने से लोग बुरी तरह से परेशान हैं। ऐसा प्रतीत होता है सड़क में गड्ढे नहीं गड्डो में सड़क हैं रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है ।

परंतु शासन प्रशासन की ओर से सुध लेने वाला कोई भी नहीं पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पी एम जे सी वाय विभाग कान में रुई डालकर कर सो गए हैं आमजन के साथ भाजपा के नेता हो या बड़े अधिकारी प्रतिदिन इन्हीं सड़कों से गुजर रहे हैं परंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही या सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण करने हेतु ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं पूर्व शासन में सड़कों के नाम पर घड़ी आदि आंसू बहाने वाले भाजपाई नेता व अधिकारी भ्रष्टाचार में अब भागीदार बन गए हैं इसी वजह से अब इन्हें खराब सड़के नहीं दिख रही हैं ।

भानुप्रतापपुर से कांकेर, अंतागढ़, मानपुर व दिल्ली राजहरा की सड़के बन कर पुरी भी नहीं हुई हैं और उखाड़ने लगी है भाजपा शासन में ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के मकसद एवं कमीशन खोरी के चलते घटिया सड़कों का निर्माण हो रहा है जिसका युवा कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध करती है और *कल से इन सड़कों में बेशर्म के पौधे लगाकर वह सड़कों का नामकरण मंत्रियों के नाम से रख कर खराब सड़कों का ध्यान आकर्षण कराने हेतु अभियान चलाएगी*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here