बारेगुड़ा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार विद्युत आपूर्ति ठप होने से जिला पंचायत सदस्य ताटी ने विरोध जताया है,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,
भोपालपटनम !जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले
लिंगापुर,बारेगुडा,वाडला,दम्मूर तथा वरदली ग्राम पंचायतो में लगातार बिजली आपूर्ति बंद रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है
ताटी ने बारेगुडा क्षेत्र में लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित करने के लिए विभाग को दोषी ठहराते हुए कहा कि उक्त ग्राम पंचायतो में लगातार हो रही विद्युत समस्या के स्थाई समाधान के लिए तत्कालीन भूपेश सरकार ने बारेगुडा में विद्युत उपकेंद्र स्थापना की स्वीकृति प्रदान की थी लेकिन संबंधित विभाग की घोर लापरवाही के कारण विद्युत उपकेंद्र स्थापना की प्रक्रिया आज पर्यंत प्रारंभ नहीं किया गया यही वजह है की बारेगुडा क्षेत्र की पाँच ग्राम पंचायतो में लंबे समय से बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोगों में काफी आक्रोश है जिला पंचायत सदस्य ताटी ने क्षेत्रवासियों को बार-बार हो रही विद्युत अवरोध की समस्या से निजात दिलाने हेतु बारेगुडा में अविलम्ब विद्युत उपकेंद्र की स्थापना करने की मांग की है।