बैंकर्स प्रशिक्षण में स्व सहायता समूहों के सदस्यों को दी गई बैंकिंग प्रक्रिया की जानकारी*,,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
493

*बैंकर्स प्रशिक्षण में स्व सहायता समूहों के सदस्यों को दी गई बैंकिंग प्रक्रिया की जानकारी*

RKभारतNEWS  ,,राजमन नाग कोंण्डागांव

बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन 26 जुलाई को जिला पंचायत कोण्डागांव के सभा कक्ष में आयोजन किया गया। इसमें श्री जी. बी. भुईंया, श्री जितेन्द्र यादव नेशनल रिसोर्स पर्सन, श्री गोकुुल कुमार साहु, मैनेजर राज्य कार्यालय मास्टर टेªनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधक एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एफ.आई., टीएसए मैनेजर, समस्त जनपद पंचायतों के विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वय, बैंक सखी, एफ.एल.सी.आर.पी. उक्त प्रषिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित हुए थे।
इस कार्यशाला में स्व सहायता समूह को लोन प्रदान करने की प्रक्रिया एवं ऑन लाईन लोन एप्लीकेशन, समुदायिक आधारित ऋण वापसी तंत्र (सीबीआरएम) समिति गठन प्रक्रिया एवं कार्य आर.एफ., सी.आई.एफ., बैंक लिकेज, बीमा, पेंषन, मुद्रा लोन, समूहों का दोहरी प्रमाणीकरण, बीसी सखी के संबंध समस्त जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्य एवं आवश्यकता के बारे में बैंक मैंनेजर के साथ विस्तार से चर्चा की गई। बीसी के माध्यम से डिजिटल लेनदेन की ग्रामीण स्तर पर घर पहुंच सेवा प्रदाय करने एवं अच्छे से कार्य करने हेतु प्रेरित करते बैंक से जुड़ी समस्त जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here