* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटकर्रा में शुक्रवार और शनिवार को शिविर लगाकर 23 हितग्राहियों की कि गई पुरुष नसबंदी*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कोरर:::::::::::::प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटकर्रा मै मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे के निर्देशन में खंड चिकित्सा अधिकारी एवं एनसीबीटी सर्जन डॉ अखिलेश ध्रुव के द्वारा शुक्रवार और शनिवार को शिविर आयोजित करके जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़ा के तहत चिन्हांकित हितग्राहियों का सफल पूर्वक पुरुष नसबंदी (एनएसवीटी) किया गया ।
जिसमें तारंदुल से 9 हाटकर्रा से 07 ,बासकुण्ड से 01 कुणाल से 01 भेजा से 02 बारवी से 03 पुरुष हितग्राहियों का पुरुष नसबन्दी (एनएसवीटी) किया गया ।
डॉक्टर ध्रुव ने आगे बताया कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी बहुत आसान है साथ ही समय कम लगता है बिना चीड़फाड़ के यह ऑपरेशन किया जाता है ।
,पुरुषों को इसके लिए आगे आना चाहिए यह शिविर समय-समय पर ब्लॉक में और भी जगहआयोजित किया जाएगा अभी जनसंख्यास्थिरीकरण पखवाड़ा विभागद्वारा चलाया जा रहा है जिस्मेपहले चिन्हांकित हितग्राहियों से पहले संपर्क किया गया फिर उनको प्रेरित करके उनका एनएसवीटी किया गया ।
भानु प्रतापपुर में प्रतिदिन ऑपरेशन किया जा सकता है इस पूरे आयोजन में डॉ एम के अवस्थी प्रभारी देव कुमार साहू क्षेत्रपाल सिंह ध्रुव भोजराज जैन बाल राम रामटेके रोहित नागेश रानू टोकेश्वर गवार प्रतिभा शर्मा निर्मला साहू लीकेस कोसमा दीपक कुंजाम देवी लाल ,अर्चना मानिकपुरी नारायण नेताम,गरिमा यादव उपस्थित थे।