*समस्त बंद से पुनः संचालित स्कूलों के शिक्षकों का डीईओ ने ली बैठक*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
भोपालपटनम:::::::: विकासखण्ड के अंतर्गत बन्द से पुनः संचालित स्कूलों का बलीराम बघेल जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर ने बीआरसी कार्यालय भोपालपटनम में बैठक लेकर शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैं जो शिक्षक अच्छा कार्य करेंगे, उनके लिए किसी भी स्तर का सहयोग क्यों न हो मैं करूंगा, लेकिन जो लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही भी की जावेगी। समस्त स्कूलों का संचालन पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्टता के साथ करेंगे। पुनः संचालित संस्थाओं में जो—जो सुविधाओं की कमी है, उसकी जानकारी भी ली गई है। इस अवसर पर कंडिक नारायण विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 100 प्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन पत्र भरकर यथा शीघ्र जमा करने निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित एपीसी श्रीनिवास एटला ने ऑन लाइन बच्चों का इंट्री करने के संबंध में बताया गया। बीआरसी मिर्जा खान ने समस्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया गया। सीएसी अरब खान ने विभागीय शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में समझाया। इस अवसर पर सीएसी, प्रधान अध्यापक एवं समस्त शिक्षादूत उपस्थित रहे।