जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जिला पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ दिनांक 11 /01/2023 से 17 /01/2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आज पहला दिन दिनांक 11 /01/2023 को जिला कलेक्टर महोदय श्री एस, जयवर्धन द्वारा मोहला के मिनी स्टेडियम मैदान बस स्टैंड के सामने प्रदर्शनी स्थल एवम कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभगीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे, पुलिसअनुविभगीय अधिकारी मोहला मानपुर श्री मयंक तिवारी ,एसडीएम मोहला श्री हेमंत भुआर्या ,थाना प्रभारी मोहला श्री कपिल चंद्रा ,थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े ,थाना प्रभारी मानपुर श्री अनिल ठाकुर ,थाना प्रभारी खडगांव श्री नरेंद्र मिश्रा ,यातायात प्रभारी श्री शेष नारायण देवांगन , तथा शहर के गणमान्य नागरिकगण, स्कूली बच्चे आईटीआई के छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी कैडेटस एवं समस्त जिला बल रक्षित केंद्र मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अधिकारी/कर्मचारी के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 11 /01/2023 से 17 /01/2023 तक प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है । कल दिनांक 12 /01/2023 को 11:00 पुलिस द्वारा हेलमेट रैली शहर में निकाली जायेगी बाद स्कूलों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी दिया जावेगा।