*कुटरू में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 20 जोड़े वर-वधु बंधे परिणय सूत्र में*,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर 11 जनवरी 2025-
बीजापुर ब्लॉक के पश्चात भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह में 20 जोड़े नवदंपति परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार के लिए एक सुखमय योजना है। छत्तीसगढ़ सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना गरीब माता पिता के लिए सहारा बनी हुई है। इस योजना से समाज में व्याप्त कुप्रथा दहेज प्रथा, बाल विवाह से समाज और परिवार को निजात मिलती है। वहीं माता पिता को शादी की तैयारी एवं आयोजन के लिए भारी भरकम राशि जुटाने और अनावश्यक कर्ज के बोझ से भी मुक्ति दिलाती है। इसलिए समाज में इस योजना को लेकर भी उत्त्साह देखने को मिलता है। इस योजना से निःशुल्क विवाह होने के साथ ही शासन द्वारा 50 हजार का अनुदान स्वीकृत किया जाता है। जिसमें 35 हजार की राशि विवाहित कन्या के खाते में हस्तांतरित की जाती है एवं शेष 15 हजार रूपए से 7 हजार का वर-वधु के लिए कपड़ा एवं श्रृंगार सामग्री तथा 8 हजार प्रति जोड़ा आयोजन में खर्च किया जाता है।
कुटरू में आयोजित सामूहिक विवाह बड़े धूम-धाम से किया गया नव दंपत्ति को उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारियों एवं जनसमूह ने सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीष प्रदान किया गया।