*बिना सीट बेल्ट के दौडती है पुलिस की गाडी,,,,, जनता को नियम व कानून बताने व चलान काटने मे रहते है अघाडी,,,, और उडा रहे है नियम बताने वाले नियमों का धज्जियाँ।आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट :-*

0
152

*बिना सीट बेल्ट के दौडती है पुलिस की गाडी,,,,, जनता को नियम व कानून बताने व चलान काटने मे रहते है अघाडी,,,, और उडा रहे है नियम बताने वाले नियमों का धज्जियाँ।आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट :-*

 

कांकेर:-

हम देखते आ रहे हैं कि हमेशा पुलिस प्रशासन आम जनता को नियमों का पालन करने के लिए हमेशा चेक पोस्ट बनाकर के चेक करती है जो हेलमेट नहीं लगाते हैं उनको हेलमेट का चालान काटती है हेलमेट लगाने का मार्गदर्शन देते हैं और जो कार में सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं उनके ड्राइवर को सीट बेल्ट और जो बैठे हैं उनको को भी सिट बेल्ट लगाने के लिए बोलते है लेकिन खुद पुलिस यहां पर ना तो सिट बेल्ट लगाई है ना बाजू में बैठे हुवे अधिकारी ना ही ड्राइवर तो इस प्रकार से क्या नियम सिर्फ केवल आम पब्लिक के लिए है कि उच्चाधिकारीयों कर्मचारियों के लिए है यह मुझे समझ से परे है लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि जिस तरीके से शासन प्रशासन नियम बनाई है तो उसका पालन सभी को करना चाहिए अधिकारी हो चाहे कर्मचारी हो चाहे आम जनता हो सबको पालन करना चाहिए ना कि सिर्फ जनता को क्योंकि जनता अगर हेलमेट नहीं लगती तो पुलिस चालान काटती है आम नागरिक कहीं जा रही है सीट बेल्ट नहीं लगती है तो पुलिस चालान काटती है यह तमाम सारी नियम केवल सिर्फ जनता के लिए बनती है क्या अन्य अधिकारी कर्मचारियों के लिए नहीं।

मेरा कहना है उच्च अधिकारियों से की इस तरीके से लापरवाही बरतने वाले तमाम कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जिस प्रकार से वह बेहूदा तरीके से गाड़ी का ड्राइविंग कर रहे हैं गाड़ी चला रहे हैं उस पर कार्रवाई हो क्योंकि पुलिस वालों से हमेशा आम नागरिक ही परेशान रहते हैं और उन पर कार्रवाई होती है चालानी कार्रवाई होती है तमाम प्रकार से परेशानियां होती है तो इस तरह लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं।

 

क्योंकि आम पब्लिक को नियम का पालन करवाने वाले ही अधिकारी नियम का उड़ा रहे हैं धज्जियां।

 

ऐसे ही खबरों को पाने के लिए बने रहिये rkbharatnews.in के साथ गांव से लेकर शहर तक व देश-विदेश तक की खबरों को पाने के लिए हमारे आइकॉन बटन को दबाए नोटिफिकेशन बटन को दबाए आपको तत्काल प्राप्त होगी खबरें धन्यवाद।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here