थाना मोदकपाल के अपराध क्रमांक 04/2015 धारा 302 भादवि के मामले में केंद्रीय जेल जगदलपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी को पैरोल अवधि समाप्ति पश्चात वापस जेल नहीं जाने पर हिरासत में लेकर भेजा गया जगदलपुर।

0
6

🟥 सूचना/जानकारी*
🟥 थाना ईलमिड़ी, जिला बीजापुर*

🟥 दिनांक 11/01/2025*

 

🛑 दिनांक 26/05/2023 को केंद्रीय जेल जगदलपुर से 16 दिन के पैरोल पर अपने गृह ग्राम एंगपल्ली रंगईगुड़ा थाना ईलमिड़ी आया था।

🛑 बंदी को दिनांक 12/06/2023 को अवकाश समाप्ति उपरांत जेल वापस होना था, किन्तु आजीवन कारावास से दंडित बंदी द्वारा जेल प्रवेश न कर पैरोल नियम की अवहेलना करने पर दण्डित बंदी तिरूपति कोरसा पिता लक्ष्मैया कोरसा उम्र 30 वर्ष निवासी एंगपल्ली थाना ईलमिड़ी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई गई।

🛑 दिनांक 11/01/2025 को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना ईलमिड़ी एवं छसबल द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व से फरार बंदी तिरूपति कोरसा को निवास ग्राम रंगईगुड़ा में दबिश देकर पकड़ा गया।

🛑 फरार बंदी तिरूपति कोरसा के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में मामला पंजीबद्ध होने से हिरासत में थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here