*संसद में राज्यसभा सांसद ने उठाया किसानों के कर्जे और न्यूनतम समर्थन मूल्य का मामला*,,,,,,,,, तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,

0
271

*संसद में राज्यसभा सांसद ने उठाया किसानों के कर्जे और न्यूनतम समर्थन मूल्य का मामला*,,,,,,,,, तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,

रायपुर::::::::राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने संसद में विशेष-उल्लेख नियम के माध्यम से किसानों के कर्जे और न्यूनतम समर्थन मूल्य का मामला उठाया।

नेताम ने कहा कि आज खेती करना मुनाफे का सौदा नहीं रहा है।

पैट्रोल-डीजल के दाम बढ रहे हैं, खाद-बीज की कीमत बढ रही है, बिजली के दाम कम नहीं हो रहे हैं।

देश का किसान कर्ज लेकर खेती कर रहा है जिसे वह चुकाने में असमर्थ है।

खेती में बढ रही लागत और फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के कारण 80 प्रतिशत से अधिक किसान भारी कर्ज में है। जगह-जगह किसान आत्महत्या कर रहे हैं, सडकों पर आंदोलन कर रहे हैं।

श्रीमती नेताम ने यह भी कहा कि किसान कर्ज से तभी निकल पाएगा जब स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर सभी फसलों के लिए सी 2 + 50 प्रतिशत के फॅार्मूले से एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए।

नेताम ने सरकार से मांग की है कि देश के सभी किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किए जाऐं और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर एमएसपी देने के लिए एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here