थाना खडगांव पुलिस के त्वरित कार्यवाही चोरी की मोटरसाइकिल को किया गया बरामद चोर निकला मानपुर का मोटरसाइकिल मिस्त्री

0
985

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

थाना खड़गांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही मोटर सायकल को रात में किया गया था अज्ञात चोर द्वारा चोरी अपराध घटना के 72 घंटे के अन्दर चोर से बरामद हुआ चोरी का मोटर सायकल किमती करीबन 35000 रूपये चोर निकला मानपुर का मोटर सायकल मिस्त्री : दिनांक 12.09.2022 को प्रार्थी देवेन्द्र कुमार रामटेके साकिन ढोढरी थाना खडगांव उपस्थित आफर दिनांक 09.09.2022 को रात्री में उसके घर के पोर्च में रखे मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स रजि . क्रमांक सी.जी .08 एसी 1252 किमती करीबन 35000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबंध में रिपार्ट दर्ज कराया की प्रार्थी के रिपोर्ट पर से थाना गांव में अपराध क्रमांक 103/2022 धारा 379 भादवि ० [ पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अं चौकी श्री वाय अक्षय कुमार ( भा.पु.से. ) के निर्देशन , अतिपुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनु ० अधि ० मानपुर श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन एवं थाना खड़गांव प्रभारी उप निरी 0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे चोरो की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया दौरान विवेचना के संदेही राकेश गुनेन्द्र पिता केशव राम गुनेन्द्र निवासी शेरपार से पूछताछ किया गया जिसमे अपराध घटना दिनांक समय 09.09 . 2022 को रात्री को चार पहिया वाहन क ० सी.जी .08 – ए एस -2026 से भावसा व ढोढरी के मध्य एक्सीडेंट घटना तथा उस चार पहिया वाहन को वही छोड़कर भागने हेतु ढोढरी जाके पोर्च मे रखे उक्त मो ० सा ० सी जी 08 एसी 1252 किमती 35000 रूपये को डायरेक्ट करके चोरी करके ले जाना व मानपुर के पास जाकर तालाब में छोड़ देना बताया को विधीवत बरामद करके आरोपी राकेश गुनेन्द्र को दिनांक 15.09.2022 के 14/15 बजे विधिवत गिर ० किया तथा न्यायालय में पेश किया गया । उक्त चोरी प्रकरण में चोर की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी उप निरी ० नरेन्द्र कुमार मिश्रा , स.उ.नि. गंगसाय किरंगे , प्र ० आर ० 465 जयचंद माहला , आर 0 1291 संतोष ठाकुर एवं थाना मानपुर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here