जिले के भोपालपटनम में जलसंसाधन विभाग द्वारा डेम मरम्मत कार्य मे किये भ्रष्टाचार की जांच करने भाजपा की जांच दल अंगमपल्ली पंचायत पहुंची थी,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
114

जिले के भोपालपटनम में जलसंसाधन विभाग द्वारा डेम मरम्मत कार्य मे किये भ्रष्टाचार की जांच करने भाजपा की जांच दल अंगमपल्ली पंचायत पहुंची थी,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,

बीजापुर :::::::जिले के भोपालपटनम में जलसंसाधन विभाग द्वारा डेम मरम्मत कार्य मे किये भ्रष्टाचार की जांच करने भाजपा की जांच दल अंगमपल्ली पंचायत पहुंची थी,अंगमपल्ली में ग्रामीणों से चर्चा कर डेम देखने जा रही जांच दल को गांव का कन्हैया वासम नामक व्यक्ति ने आगे जाने से रोका,उक्त व्यक्ति ने किसी भी शर्त पर आगे जाने नही देने की बात कहते हुए अड़ा रहा।

ग्रामीणों से चर्चा के दौरान डेम पर किसी भी प्रकार का कार्य नही होने की बात कही थी,परन्तु कन्हैया नामक व्यक्ति आकर चर्चा के बीच कार्य पूर्ण होने की बात कहते हुए आगे जाने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद डेम तक जाने के लिए तैयार हुए अन्य ग्रामीण भी इस व्यक्ति से डरकर जाने से और बयान देने से पीछे हटे।

भाजपा की जांच टीम इस घटना के बाद तत्काल मद्देड़ थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here