बीजापुर जिले के भोपालपटनम में, 13 स्टाप डैम के मरम्मतीकरण में घोटाले पर ,अब सियासत तेज हो गई , आठ सदस्यीय जांच दल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडु के नेतृत्व में ,मौके पर पहुँच कर वस्तुस्थिति की जांच कर रहा ,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,

0
146

बीजापुर जिले के भोपालपटनम में, 13 स्टाप डैम के मरम्मतीकरण में घोटाले पर ,अब सियासत तेज हो गई , आठ सदस्यीय जांच दल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडु के नेतृत्व में ,मौके पर पहुँच कर वस्तुस्थिति की जांच कर रहा ,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,

बीजापुर:::::: बीजापुर जिले के भोपालपटनम में 13 स्टाप डैम के मरम्मतीकरण में घोटाले पर अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने पूरे मामले को हाथों हाथ लिया। अब भाजपा की तरफ से गठित आठ सदस्यीय जांच दल भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडु के नेतृत्व में मौके पर पहुँच कर वस्तुस्थिति की जांच कर रहा है। ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पर सवार भाजपा नेता ओ द्वारा तीसरे और अंतिम दिन जांच दल यापला, चेरपल्ली, सँगमपल्ली, गिलगिचा,अंगमपल्ली, सेंड्रापल्ली पहुँचे।


सांड्रापल्ली स्टाप डेम का निरिक्षण करते भाजपाई
चर्चा करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि तीन दिनों की जांच में उनकी टीम ने पाया कि जो भरस्टाचार के आरोप लगे है, वो सही है, मरमम्त के नाम पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने डीएमएफ मद से प्रदत्त 18 लाख की राशि का गबन किया है। मौके पर टीम ने पाया कि कही भी कोई काम नही हुआ, भाजपा के नेताओं ने इस पूरे मामले में विधायक विक्रम मण्डावी पर भी गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि प्रशासन पूरे मामले में कोई ठोस कार्रवाई नही करती है तो भाजपा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here