उपजेल नारायणपुर का मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम

0
173

उपजेल नारायणपुर का मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम

नारायणपुर 2 अप्रैल 2025// जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के आदेशानुसार 02 अपै्रल को उपजेल नारायणपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर के द्वारा उप जेल नारायणपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बंदियों का बैरक, पाकशाला, भण्डार गृह, स्नानगृह आदि का निरीक्षण किया गया एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। बंदियों का न्यायिक कार्यवाही अधिवक्ता नियुक्त की समस्या का निराकरण किया गया। श्रीमान शिव प्रकाश त्रिपाठी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्यायबोर्ड नारायणपुर के द्वारा बंदियों को अपने प्रकरण की सुनवायी की प्रक्रिया की जानकारी ऑनलाइन किस प्रकार किया जाए इस संबंध में जानकारी सलाह दिया गया व 18 वर्ष से कम वाले बंदियों का जांच किया गया यदि किसी को 18 वर्ष से कम होने का दावा हैं तो दस्तावेज पेज कराने का सलाह दिया गया। चंद्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता नारायणपुर के द्वारा निशुल्क अधिवक्ता अपने प्रकरण में नियुक्त करने का सलाह दिया गया। प्रकरण में लंबित दिनांक में अनुपस्थित होने पर न्यायालय द्वारा वॉरेंट जारी किया जाना है। वॉरेंट व जमानत वॉरेंट के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर संजय नायक अधीक्षक उपजेल नारायणपुर एवं कर्मचारीगण पूनम देवांगन सदस्य सनातन मेरसा विधि संरक्षण अधिकारी घासीराम नेताम अधिकार मित्र और 96 बंदी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here