जनपद सदस्या रामदई सलाम द्वारा पत्रकार पर लगाए आरोप के विरोध में ग्रामीणों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन।
पत्रकार की छवि खराब करने रचा जा रहा षड्यंत्र
नारायणपुर:- ओरछा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदाड़ी के ग्रामीणों ने जनपद सदस्या रामदई सलाम द्वारा पत्रकार संतोष नाग के ऊपर रिश्वत लेने व बाहरी पत्रकार होने का आरोप लगाई है। यह एक पत्रकार की छवि को खराब करने रची जा रही षड्यंत्र है। जिसके विरोध में ग्राम पंचायत कंदाड़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौपा है। ग्रामीणों ने मीडिया के समक्ष बताया कि पत्रकार संतोष नाग द्वारा अवैध लाल ईट के संबंध में खबर प्रकाशित किया था, जिस पर जनपद सदस्या रामदई सलाम आवेश में आकर अवैध ईटा बनाने वाले व अपने ही परिवार के लोगों को ग्रामवासी बता रही है और उन्हें बरगला भड़काकर जिला नारायणपुर कलेक्टर परिसर लाकर पत्रकार संतोष नाग पर घिनौना आरोप लगाई हैं, जो बेबुनियाद व झूठा है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि लाल ईट बनाने से अवैध तरीके से जंगलों की कटाई होती है, जमीन की अवैध खनन होती है, लाल ईट भट्टे से निकलने वाली धुआं से प्रदूषण फैलता है, वही सबसे ज्यादा खनिज विभाग को लाखों रुपए का राजस्व की हानि होती है। जिसको लेकर शासन ने लाल ईट बनाने पर प्रतिबंध किया है। आगे ग्रामीणों के कहे कथन अनुसार शासन अगर नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बड़ेजम्हरी में लाल ईट बनाने की अनुमति देता है, तो हमारे ग्राम पंचायत कंदाड़ी ओरछा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत माड़ के अंदरूनी इलाके में आता है हमें भी लाल ईट बनाने व कारोबार करने की अनुमति दी जाए। क्योंकि हमारे ग्राम पंचायत में भी आवास निकला है। नहीं तो लाल ईट का आड़ लेकर एक पत्रकार के छवि को खराब किया जा रहा है उन पर सख्त कार्यवाही किया जाए।