सतत् पेयजल व्यवस्था बनाये रखे जाने हेतु हैण्डपंप संधारण विशेष अभियान,,,,, हैण्डपंप संधारण हेतु मोबाईल यूनिट 24 घंटे के भीतर बिगड़े हुए हैण्डपंप को ठीक करेगा ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
11

सतत् पेयजल व्यवस्था बनाये रखे जाने हेतु हैण्डपंप संधारण विशेष अभियान,,,,,

हैण्डपंप संधारण हेतु मोबाईल यूनिट 24 घंटे के भीतर बिगड़े हुए हैण्डपंप को ठीक करेगा

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,,- ग्रीष्म ऋतु में बीजापुर जिले के चारों विकासखण्डों में पेयजल व्यवस्था बनाये रखेने हेतु विभाग द्वारा 8 हजार 6 सौ 98 नग हैण्डपंप स्थापित है तथा 93 नग सोलर पंप संचालित है एवं 46 नग नल जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया गया है।
ग्रीष्म ऋतु में सतत् पेयजल व्यवस्था बनाये रखे जाने हेतु हैण्डपंप संधारण विशेष अभियान के तहत् 2 नग हैण्डपंप संधारण मोबाईल यूनिट संचालित की गई है जिससे कि हैण्डपंप बंद की शिकायत प्राप्त होने पर 24 घण्टे के भीतर विभागीय बिगड़े हैण्डपंप की सुधार की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बिगड़े हैण्डपंप की सूचना हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर श्री राहुल कुमार नाग सहायक अभियंता लो.स्वा.यां. उपखण्ड भोपालपटनम मोबाईल नम्बर 7898810930 विकासखण्ड भोपालपटनम एवं उसूर श्री जगदीश प्रसाद सहायक अभियंता लो. स्वा.यां. उपखण्ड बीजापुर मोबाईल नंबर 9826644136 विकासखण्ड बीजापुर एवं भैरमगढ़ और विकासखण्ड स्तर पर श्री डी. आर. बंजारे उपअभियंता विकासखण्ड भोपालपटनम मोबाईल नम्बर 9131480312 एवं श्री जितेन्द्र तारेन्द्र उपअभियंता विकासखण्ड उसूर एवं बीजापुर मोबाईल नं. 8839429830 एवं श्री अशोक राज उपअभियंता, विकासखण्ड भैरमगढ़ मोबाईल नं.9575084447 एवं टोल फ्री नं. 18002330008 पर प्राप्त शिकायत का भी त्वरित निराकरण किया जावेगा। जनपद पंचायत स्तर पर भी पेयजल समस्या से संबंधित पंजी में शिकायत दर्ज की जा सकेगी जिसका त्वरित निराकरण की कार्यवाही विभाग द्वारा की जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here