*असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर नई भर्ती का एलान, आवेदन 10 अप्रैल से होंगे स्टार्ट जाने कब तक करें आवेदन,,, आर, एल, कुलदीप की खबर*

0
46

*_RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर नई भर्ती का एलान, आवेदन 10 अप्रैल से होंगे स्टार्ट_*

जॉब डेस्क, नई दिल्ली।

रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 9 मई 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी Railway ALP Recruitment 2025 में शामिल होना चाहते और पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

 

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए योग्यता

 

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में / डिसिप्लिन में आईटीआई/ ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिक जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दी जाएगी।

 

कैसे होगा चयन

असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी सीबीटी 1 में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उन्हें सीबीटी 2 एग्जाम में भाग लेना होगा। अंत में अभ्यर्थियों को सीबीएटी (CBAT) और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here