सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी दरभा डिवीजन इंचार्ज समेत 17 नक्सली मारे गए

0
209

🟥:- बस्तर के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। केरलापाल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जिनमें झीरम घाटी हमले का आरोपी और दरभा डिवीजन का इंचार्ज जगदीश उर्फ़ बुधरा भी शामिल था। जगदीश पर ₹25 लाख का इनाम घोषित था और वह 2023 में सुकमा के अरणपुर में DRG जवानों पर हुए हमले में भी शामिल था।
इस ऑपरेशन में DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर कार्रवाई की। मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद जब जवान नक्सलियों के शवों को लेकर कैंप लौटे, तो नक्सल ऑपरेशन स्पेशलिस्ट DIG कमल लोचन ने जवानों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनकी बहादुरी की सराहना की। उन्होंने इसे नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
डी आई जी कमलोचन कश्यप ने बताया कि सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर DRG और CRPF की संयुक्त टीम को अभियान पर भेजा गया था। 29 मार्च की रात 8 बजे से कई बार मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 17 नक्सली मारे जा चुके हैं। इलाके में डिविजनल कमेटी और स्टेट लेवल कमेटी के नक्सली सक्रिय हैं, इसी वजह से यह अभियान चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here