धौडाई इंडियन रेस्टोरेंट ढाबा में होटल की आड़ में अवैध तरीके से दारू बेचा जा रहा है • पुलिस और आबकारी विभाग सिर्फ नाम की
प्रशासनिक कार्यवाही शून्य
नारायणपुर में इन दिनों जिले में जगह- जगह शराब की अवैध बिक्री जोरों से चल रही है।
इस ओर आबकारी विभाग और ना ही पुलिस विभाग ध्यान दे रही है जिसके कारण शराब बेचने वाले अवैध कारोबार से जुड़े लोग धड़ल्ले से बिना किसी कानून की डर से शराब की अवैध विक्री कर रहे हैं। ऐसा लगता है प्रशासन ने भी शराब माफियाओं, कोचियों को मौन स्वीकृति प्रदान कर रखी हो। जिसके कारण बिना डर भय के सुबह से देर रात्रि तक शराब बेचते देखा जा सकता है। इधर शासन अवैध शराब बिक्री और शराब माफियाओं की समाप्त करने खुद शराब बेच रही है। आबकारी व पुलिस विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस विभाग की सांठगांठ से इन अवैध कारोचार को खुला संरक्षण दे रखा है। नारायणपुर जिले के के ग्रामीण क्षेत्र धौडाई के इंडियन रेस्टोरेंट होटल ढाबा में खुलेआम शराब बेचने एवं पीने पिलाने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां हो रही अवैध शराब की बिक्री अवैध शराब का कारोबार खुलेआम शराब बेचते देखा जा सकता है। शासन के नियमों का नहीं हो रहा पालन शराब बिक्री को लेकर शासन के तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिश्चित कर रखे हो, लेकिन सरकारी शराब दुकान में यह सभी नियमों का पालन नहीं हो रहा है जिसका फायदा शराब कोचिए उठा रहे हैं और जितनी मात्रा में शराब की खरीदी करनी है उत्तना एक ही दिन में बार-बार शराब दुकान के लाइन लगाकर खरीदा जा सकता है। चाहे हम देशी व अंग्रेजी शराब की बातें करें दोनों शराब की अवैध बिक्री रोजाना हो रही है। दोगुनी कीमत पर हो रही बिक्री अवैध शराब बेचने वाले मुनाफा के चक्कर में शराब दुकान से ज्यादा मात्रा में शराब दुकान में कार्यरत कर्मी से सांठगांठ कर शराब खरीदकर दोगुने कीमत में बेचते हैं जिससे शराब पीने वाले को सुबह सरकारी शराब दुकान खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ता। इतने रूपए में बिक रही है। शराब बीयर बाटल 270/ गोवा 220 नम्बर 1का 300 बाटल 1100 ओवर रेट जोरो पर है। चखना दुकानों पर भी लगाम नहीं वहीं सरकारी शराब दुकान के सामने अवैध चखना दुकान चलाने वालों पर शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार के कार्यवाही नहीं करने के कारण चखना दुकान चलाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।