मनीष कौशिक मोहला
मोहला:— मोहला ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के चुनाव में पैसों के लेन-देन की खबरें सामने आई हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, चुनाव के दौरान कई प्रत्याशियों ने वार्ड पंचों को समर्थन के बदले धनराशि दी थी, लेकिन जब वे चुनाव हार गए, तो अब वे अपने दिए हुए पैसे वापस मांगने में जुटे हैं।
**उप सरपंच बनने के लिए चला पैसों का खेल**
सूत्रों की मानें तो मोहला ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के लिए कई प्रत्याशी मैदान में थे। इन प्रत्याशियों ने जीत सुनिश्चित करने के लिए वार्ड पंचों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। इसके लिए कुछ प्रत्याशियों ने पंचों को आर्थिक लाभ पहुंचाया, ताकि वे उन्हें अपना वोट दें।
ग्राम पंचायत के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब चुनाव में पैसों का लेन-देन हुआ हो। हालांकि, इस बार स्थिति अलग हो गई जब कुछ प्रत्याशियों को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले और वे चुनाव हार गए।
### **हार के बाद शुरू हुआ पैसे वापस मांगने का सिलसिला**
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद, जिन प्रत्याशियों को सफलता नहीं मिली, उन्होंने वार्ड पंचों से अपने पैसे वापस मांगने की कवायद शुरू कर दी। कुछ जगहों पर इस मुद्दे को लेकर विवाद भी हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उप सरपंच चुनाव में इस तरह की खरीद-फरोख्त से लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं।
गांव के कुछ जागरूक नागरिकों का कहना है कि यदि इस प्रकार पैसों का खेल चलता रहा, तो ईमानदार और योग्य प्रत्याशी कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।